Satna. गुना में शिकारियों द्वारा तीन पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में अभी चिता की राख ठंडी भी नहीं हुई कि सतना की पवित्र नगरी मैहर में पुलिस पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। मैहर में आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। घटना आज सुबह करीब 5 बजे की है, जब आरपीएफ पोस्ट में तैनात सब इंस्पेक्टर अविनाश को बदमाशों ने घेर लिया और पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की। सब इंस्पेक्टर ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
आरपीएपफ थाने के सब इंस्पेक्टर अविनाश अलसुबह मैहर स्थित सत्कार लॉज के पास से निकल रहे थे तभी यह वारदात हुई। जैसे ही अविनाश यहां सत्कार लॉज् के पास से निकले आधा दर्जन लोगों ने उन्हें घेर लिया। वे कुछ समझ पाते इससे पहले ही हमलावरों ने अविनाश पर पेट्रोल छिड़क दिया। गनीमत रही कि हमलावर आग लगा पाते, इसके पहले ही अविनाश उनके चंगुल से भाग निकले। इन अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं कि आरोपियों में शामिल एक युवक वीडियो भी बना रहा था। मौके से भागकर अपनी जान बचाने वाले सब इंस्पेक्टर ने पूरे मामले की सूचना तत्काल थाने पहुंचकर दी।
पुलिस पर इसलिए हुआ हमला
बताया जाता है कि आरपीएफ पुलिस ने सख्ती बरतते हुए रेलवे स्टेशन में ऑटो चालकों के घुसने पर पाबंदी लगा रखी है। पुलिस की इस सख्ती के कारण ऑटो चालक थाने के स्टॉफ से खुन्नस रखते हैं। एसआई पर हमला करने वालों में कई ऑटो चालकों के शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिली है। साथ ही पुलिस ने इनकी पहचान भी कर ली है। कुछ के नाम पुलिस को मिल गए हैं। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी आदित्य निगम ने बताया कि ऑटो चालकों ने सब इंस्पेक्टर के साथ अभद्रता की है। घटना के वक्त सब इंस्पेक्टर देवी दर्शन करने आए कुछ रिश्तेदारों को लॉज में पहुंचा कर निकल रहे थे। घटना में राहुल चौधरी, आकाश पटेल समेत उनके कई अन्य साथी शामिल थे। इनके खिलाफ कुछ केस भी दर्ज हैं।
एक रात पहले ही हुई तीन पुलिस कर्मियों की हत्या
उल्लेखनीय है कल ही तीन पुलिस कर्मियों की हत्या से पूरा प्रदेश हिला हुआ है। गुना के आरोन में शिकारियों ने तीन पुलिस कर्मियों की गोली मारकर शनिवार रात हत्या कर दी है। इसके साथ ही धार में भी कल पुलिस पर हमला हुआ था, यहां भी पुलिस पर हमला कर हमलावर हथियार छीनकर भाग गए। इन घटनाओं से पूरा पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है और अपराधियों पर शिकंजा कसा जाने लगा है। कांग्रेस ने पुलिस पर हो रहे इन हमलों को लेकर सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी है।